आजमगढ़: बैंक मित्र की हत्या कर कैश लूटने वाला शूटर मुठभेड़ में पुलिस के हत्थे चढ़ा, तीन फरार
आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के पासीपुर गांव के पास 15 अक्तूबर को बैंक मित्र की हत्या कर हुई 1.36 लाख रुपये की लूट के मामले में शामिल मुख्य शूटर को पुलिस ने गुरुवार सुबह में अरांव गुल्जार पुलिया के पास हुई मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसके तीन अन्य साथी फरार हो गए।
गिरफ्तार बदमाश के पास से 20 हजार रुपये, मोबाइल, पिस्टल और लूटी गई बैंक मित्र की स्कूटी बरामद हुई है। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश का चालान कर दिया है और फरार होने वालों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग दो टीमें गठित कर दी गई हैं।...
फोटो - http://v.duta.us/dpns_QAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/ZeZNPAAA