एनआईटी का 10वां दीक्षांत समारोह 1 दिसंबर को, विप्रो के एमडी होंगे मुख्य अतिथी
रायपुर। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी )का १०वां दीक्षांत समारोह 1 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। एनआईटी कैंपस में होने वाले समारोह में सत्र 201८-1९ के पासआउट छात्रों को डिग्री दी जाएगी। एनआईटी के दीक्षांत में मुख्य अतिथी के रुप में विप्रो कंपनी के सीईओ और एमडी आबिद अली नेमुचवाला शामिल होंगे। दीक्षांत समारोह के साथ ही १ दिसंबर की शाम को एनआईटी का फाउंडेशन डे भी शिक्षक और छात्र सेलीब्रेट करेंगे।
व्हाइट कलर के ड्रेसकोड में डिग्री लेंगे
स्टूडेंट एनआईटी की मीडिया प्रभारी स्वास्ति स्थापक ने बताया कि दीक्षांत समारोह में छात्र और छात्राएं भारतीय परिधान में नजर आएंगे। छात्र सफेद कुर्ता- पायजामा और छात्राएं सफेद सलवार सूट या साड़ी में शामिल होंगी। इसके साथ ही सभी स्टूडेंट्स कन्वोकेशन स्टोल भी कैरी करेंगे।...
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/UWNrHAAA