क्या 'शपथ' से सुधरेगी मध्य प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था?
भोपाल. मध्य प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था (Education System) को सुधारने के लिए तरह-तरह के प्रयोग किए जा रहे हैं. जबकि अब शपथ (Oath) के जरिए शिक्षा के स्तर में सुधार की कवायद की जा रही है. प्रदेश भर के स्कूलों में शिक्षकों ने बाल दिवस (Children's day) पर अपना कार्य ईमानदारी से करने की शपथ ली. पहली बार है जब बाल दिवस के दिन शिक्षा विभाग (Education Department) ने शपथ के जरिए शिक्षकों के मन में बच्चों के भविष्य को संवारने सेवा भाव जगाने की कोशिश की है. हालांकि सवाल यही है कि क्या महज शपथ से प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था सुधर पाएगी....
फोटो - http://v.duta.us/fyriZQAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/VpYYrwEA