कलेक्टर के औचक छापे से रेत माफियाओं में हड़कंप, माइनिंग विभाग के अधिकारियों को लगाई फटकार
जबलपुर. मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) द्वारा अधिकारियों को अपने क्षेत्र में घूम कर निरीक्षण करने के निर्देश का अब असर दिखने लगा है. जबलपुर में कलेक्टर भरत यादव (Collector Bharat Yadav) ने आज सुबह से ग्रामीण क्षेत्रों में दौरा किया. इस दौरान कई स्थानों पर शासकीय कार्यों एवं योजनाओं में लापरवाही पाई, जिसके बाद अधिकारियों को इसके लिए जमकर फटकार भी लगाई. यही नहीं, ग्रामीण क्षेत्रों के निरीक्षण के दौरान शाम 5 बजे कलेक्टर जब पनागर (Panagar) पहुंचे तो वहां उन्हें ग्रामीणों ने परियट एवं हिरन नदी में अवैध रेत खनन (Illegal Sand mining) की जानकारी दी, जिसके बाद कलेक्टर अपने अमले के साथ नदियों के किनारे चल रहे घाटों पर पहुंच गए. हिरन नदी से लगे इमलिया एवं मदना गांव में कलेक्टर को नदी से अवैध खनन करते हुए रेत माफियाओं के गुर्गे मिले, तो इसके बाद उनका पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया. कलेक्टर ने तत्काल अपने अमले को रेत खनन में लगे उपकरण और नाव जब्त करने के निर्देश दिए....
फोटो - http://v.duta.us/RK7HjAAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/kfIU5gAA