गोदाम नहीं मिला, किराए के भवन में हो रहा खाद का स्टाक
रतलाम। सुखेड़ा सेवा सहकारी संस्था के लिए ग्राम पंचायत द्वारा सुखेड़ा-धामेड़ी मार्ग पर वर्ष 2013-14 में खाद का अग्रिम भंडारण हेतु मनरेगा के अन्तर्गत 8लाख 80 हजार रुपए की लागत से खाद गोदाम का निर्माण कार्य किया गया था। चार साल बीत जाने के बाद भी यह गोदाम अभी तक सहकारी संस्था को हस्तानांतरित नहीं किया गया है। जबकि सेवा सहकारी संस्था को उक्त खाद रखने व अग्रिम खाद भण्डारण हेतु निजी भवन किराया पर लेना पड़ रहा है। इस मामले में सेवा सहकारी संस्था के प्रबंधक राकेश उपाध्याय ने बताया कि हमारे संस्था के पास एक गोदाम संस्था कार्यालय के पीछे है किन्तु वह छोटा होने के कारण किरपुरा में दूध डेरी का भवन व नई आबादी में एक निजी भवन किराए पर लिया गया है । ग्रामपंचायत द्वारा संस्था के खाद रखने के लिए बनाया नवीन भवन जो हस्तानांतरण के अभाव में लावारिस हाल में है। उसके आस-पास झाडी़ उग गई है।...
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/NTZ1RQAA