घर से निकलते ही युवती बदले कपड़े, सोशल मीडिया पर लिखा- 'एक नए सफर की शुरुआत', आज खुलेंगे कई राज
मेरठ के कंकरखेड़ा से युवती के अपहरण के मामले में आज कई अहम जानकारियां मिल सकती हैं। एक तरफ पुलिस का मानना है कि युवती दुबई में है वहीं दूसरी ओर युवती की सोशल मीडिया पर लिखे गए पोस्ट से उसके किसी बड़े नेटवर्क के चंगुल में फंसने की अंदेशा जताया जा रहा है। हालांकि इस मामले में आज कई बड़े राज सामने आ सकते हैं दरअसल, एफआरओ आज मेरठ पुलिस को मामले से संबंधित रिपोर्ट भेजेगा -
पुलिस की मानें तो लापता युवती के किसी बड़े नेटवर्क में फंसे होने का अंदेशा जताया जा रहा है। वहीं युवती ने घर से निकलते ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ ऐसा पोस्ट किया कि अधिकारी इस पर अब गंभीर हो गए हैं। युवती के इस पोस्ट पर 15 लाइक भी मिले हैं।...
फोटो - http://v.duta.us/pgfw-AAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/XdF5nQAA