चटपटे स्नैक्स खाने से बच्चे की मौत, खाद्य विभाग की छापेमारी से मचा हड़कंप
नीमच. आपके घर में छोटे बच्चे हैं और वे बाजार के कुछ चटपटे स्नैक्स खाते हैं तो ये खबर आपके लिए खासी महत्वपूर्ण है. जी हां, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नीमच में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमे पाउच में पैक स्नैक्स (Snacks) खाने की वजह से मासूम बच्चे की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि एक नॉन ब्रांडेड स्नैक्स के अंदर निकलने वाले प्लास्टिक (Plastic) के खिलोने को खाने की चीज समझ कर निगल जाने के चलते तीन वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है. इस घटना को लेकर परिजनों में खासा आक्रोश है और परिजनों ने पूरे मामले की शिकायत भी की है. जबकि शिकायत के बाद जिला प्रशासन (District Administration) ने नीमच के ऐसे ही नॉन ब्रांड बच्चों के फ़ूड आइटम के प्लांट पर ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी है. इस दौरान उसने बड़ी तादात में इन खाद्य पदार्थों के साथ ही प्लास्टिक के खिलोने, जोकि पैकेट में डाले जाते हैं उनको जला कर नष्ट करवाया है. जबकि एक कंपनी के 5 हज़ार पाउच भी जब्त किये गए हैं....
फोटो - http://v.duta.us/BvbLAAAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/9m_25wAA