चंदे के विवाद में एट्रोसिटी एक्ट को बनाया हथियार,थाने में शिकायत, जांच में खारिज
बिलासपुर. चंदेला नगर कालोनी के रहवासियों ने कालोनी के रखरखाव के लिए चंदेला नगर कल्याण समिति का गठन किया। इस समिति के अध्यक्ष और सचिव के बीच कालोनी मेंटनेंस के चंदे को लेकर मामूली विवाद हुआ । इस विवाद को समिति के अध्यक्ष केआर दयाल ने सचिव को धमकाया फिर अनुसूचित जाति जनजाति थाने तक मामला ले जाया गया।
कालोनी के तीन वर्ष के चंदा नहीं देने की बात अजाक थाने तक पहुंचा। कल्याण समिति के अध्यक्ष केआर दयाल इस मामले को लेकर अजाक थाने में समिति के सचिव प्रकाश त्रिवेदी और उनके पुत्र के खिलाफ शिकायत की गई। इस मामले की जांच की गई । इसमें केआर दयाल की शिकायत को झूठी पाई गई। इस जांच के बाद अजाक पुलिस ने पूरे प्रकरण को नस्तीबद्ध कर दिया गया । लेकिन समिति के अध्यक्ष दयाल ने अपनी पहुंंच का हवाला देकर पुन: अजाक थाने में पशब्दों का उपयोग करने की शिकायत की गई।...
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/rzU_fAAA