जम्मू-कश्मीरः उपराज्यपाल से मिले विधानसभा के अध्यक्ष, राज्य के विकास पर हुई चर्चा
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. निर्मल सिंह ने राजभवन में बुधवार को उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू से मुलाकात कर जन कल्याण और केंद्र शासित जम्मू कश्मीर के विकास से संबंधित विषयों पर चर्चा की। इसके अलावा राजस्व इंटेलिजेंस निदेशालय के एडीजी चंद्र शेखर ने भी उपराज्यपाल से मुलाकात कर निदेशालय के कामकाज के अलावा प्रदेश में आर्थिक और नारकोटिक्स के अपराध की रोकथाम के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी।
भाजपा नेता एवं पहाड़ी भाषी लोगों के सलाहकार विकास बोर्ड के पूर्व वाइस चेयरमैन कुलदीप राज गुप्ता ने भी उपराज्यपाल से मुलाकात कर पहाड़ी भाषी लोगों के कल्याण से संबंधित मुद्दों के अलावा जम्मू कश्मीर के विकास से जुड़े मसलों पर चर्चा की।
फोटो - http://v.duta.us/G1JuxAAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/UflvQQAA