झारखंड : भाजपा ने 15 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की, नीलकंठ सिंह मुंडा लड़ेंगे खूंटी से, सरयू पर सस्पेंस कायम
रांची : आजसू से गठबंधन टूटने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को 15 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है. मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा को खूंटी (एसटी) सीट से टिकट दिया गया है. सिसई (एसटी) से विधानसभा के स्पीकर डॉ दिनेश उरांव चुनाव लड़ेंगे. सूची में दूसरे चरण के 8 उम्मीदवारों के नाम हैं, तो तीसरे चरण के दो, चौथे चरण के चार और पांचवें चरण के चुनावों के लिए एक उम्मीदवार के नाम का पार्टी ने एलान किया है. जमशेदपुर पश्चिम सीट से अब तक उम्मीदवार का एलान नहीं किया गया है.
इस सूची में एकमात्र महिला प्रत्याशी अपर्णा सेनगुप्ता हैं, जो निरसा से चुनाव लड़ेंगी. निरसा में चौथे चरण में वोटिंग होगी. दूसरे चरण में जिन जगहों पर वोट होने हैं, उनमें पश्चिम सिंहभूम और उससे सटे जिलों की विधानसभा सीटें आती हैं. इस चरण की सभी 8 सीटें अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित हैं. इन सीटों पर घोषित उम्मीदवारों के नाम इस प्रकार हैं :...
फोटो - http://v.duta.us/UiizugAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/T3pWpQAA