झारखंड में बीजेपी-आजसू का गठबंधन टूटा!
रांची. झारखंड में बीजेपी-आजसू का गठबंधन टूट गया है. सीट शेयरिंग के पेंच में फंसकर गठबंधन टूटा है. आजसू 17 सीट पर अड़ी थी, लेकिन बीजेपी 10 से ज्यादा देने को तैयार नहीं थी. दिल्ली में गुरुवार को पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और जेपी नड्डा के साथ प्रदेश चुनाव प्रभारी ओम माथुर की बैठक हुई. सूत्रों के मुताबिक इसी बैठक में गठबंधन तोड़ने का फैसला लिया गया. जानकारी के मुताबिक अमित शाह आजसू के पल-पल बदलते रूख से नाराज थे. इधर, सीएम रघुवर दास रांची में कुछ देर बाद इसको लेकर ऐलान कर सकते हैं. उनका प्रेस कॉन्फ्रेंस होने वाला है....
फोटो - http://v.duta.us/AG0KCwAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/vrZw6wAA