ट्रांसफार्मर लगाया, जेई ने बंद की सप्लाई, तो उपभोक्ता करने लगे विद्युत चोरी
जबलपुर. महाराजपुर स्थित एक कॉलोनी में कई माह पूर्व ट्रांसफार्मर लगाया गया। उसे विद्युतीकृत किया गया, लेकिन कुछ समय पूर्व ट्रांसफार्मर में खराबी आई, तो अधारताल जोन दो के कनिष्ठ अभियंता (जेइ) एमआई बेग ने सप्लाई बंद कर दी। कॉलोनीवासियों ने चक्कर काटे, लेकिन जब ट्रांसफार्मर चालू नहीं हुआ, तो लोगों ने विद्युत लाइन से बिजली चोरी करनी शुरू कर दी। गुरुवार को जब विजीलेंस टीम ने छापा मारा, तो इसका खुलासा हुआ। जिसके बाद कनिष्ठ अभियंता, लाइन मैन समेत स्टाफ की मनमानी और लापरवाही उजागर हुई। मामले में अधीक्षण अभियंता ने चीफ इंजीनियर को जांच रिपोर्ट भेज दी है।...
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/hi9jrwAA