टोल बंद करने व बेरोजगारी भत्ता देने की मांग
दौसा. भारतीय जनता युवा मोर्चा ने राज्यपाल के नाम जिला कलक्टर को तीन सूत्री मांग का ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष विक्रमसिंह डोई ने बताया कि गत सरकार के टोल हटाने के निर्णय से जनता को राहत मिली थी। वर्तमान सरकार ने फिर से टोल लागू कर जनता पर बोझ डाल दिया है। ऐसे में टोल चालू करने के आदेश को निरस्त किया जाए। कांग्रेस ने घोषणा पत्र में 3500 रुपए बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, जो अभी तक पूरा नहीं किया। इससे लगता हैकि युवाओं के साथ छल कर वोट लिए गए।
वहीं गत सरकार के विकास कार्यों को अब वित्तीय कुप्रबंधन की वजह से बंद करने का आरोप लगाकर विकास कार्य शुरू कराने की मांग भी की। इस दौरान महामंत्री नकुल शर्मा, वीरेन्द्र दडग़स, रघुनंदन मीना, आशीष हरितवाल, जतिन खटाणा, अभय डोई, गुरुप्रताप सिंह, सोनू शर्मा, योगेश तिवाड़ी, भवानी सिंह, अमित सिंह, विष्णु रेटा आदि थे।...
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/YG8nkgAA