दूल्हे ने दहेज में मांगा कुछ ऐसा कि सब देखते रह गए,शादी की रही चर्चा
जमवारामगढ़ (jaipur). शादी में अगर सबसे अधिक किसी चीज की चर्चा होती है तो वह दहेज। दहेज कितना दिया, कितना लिया, इसको समाज प्रतिष्ठा से जोड़कर देखता है। दहेज को लेकर कई बार रिश्ते बिगड़ जाते है। यहां तक की महिला उत्पीडऩ के दर्ज होने वाले मुकदमों में दहेज को प्रमुख कारण माना जाता है। ऐसे में कोई समृद्ध परिवार बिना दहेज की शादी करें तो अपने आप में सराहनीय व अनुकरणीय है।
एक रुपए व नारियल लेकर की शादी...
ऐसे ही मामला यहां देखने को मिला है। कस्बे के रैगर मोहल्ला निवासी नाथू ठेकेदार के सुपौत्र मनमोहन वर्मा ने एक रुपए व नारियल लेकर दौसा निवासी पूजा वर्मा से 11 नवम्बर को शादी की है। वधु पूजा वर्मा के पिता सुखदेव फुलवारियां मजदूरी करते है, जबकि मां सुशीला देवी गृहणी है।...
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/PyAeJAAA