धोनी ने जेएससीए स्टेडियम में प्रैक्टिस पिचों का किया उद्घाटन
रांची. जेएससीए स्टेडियम के लिए गुरुवार का दिन काफी खास रहा. क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने 11 प्रैक्टिस पिचों का उद्घाटन किया. इन पिचों पर प्रैक्टिस कर उभरते खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए खुद को तैयार करेंगे. उद्घाटन के दौरान विधि विधान और मंत्रोच्चार की भी व्यवस्था थी. ये पिच लाल, काली और पीली मिट्टी से तैयार किये गये हैं. लिहाजा इन पर खेलकर खिलाड़ियों को हर तरह के कंडिशंस का एहसास होगा.
धोनी पिच का उद्घाटन करने अपनी जीप खुद ड्राइव करते हुए पहुंचे. इस दौरान बीसीसीआई के पूर्व कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी और जेएससीए के उपाध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव भी मौजूद थे. उद्घाटन के बाद युवा खिलाड़ियों के साथ धोनी ने सेल्फी भी खिंचवाईं और उसके बाद मैदान में जमकर पसीना भी बहाया....
फोटो - http://v.duta.us/7OKPPQAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/ugwGiwAA