धुर माओवाद के बाद भी ग्रामीण इस तरह अपनी अर्थव्यवस्था में ला रहे तेजी से बदलाव, लिए ये संकल्प...
रायपुर/नारायणपुर. भूपेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरूवा और बाड़ी के अंतर्गत गरूवा कार्यक्रम के तहत नारायणपुर जिले में धुर माओवाद प्रभावित 27 गांवों में गोठान का निर्माण कार्य किया जा रहा है। 17 गोठानों का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। इन गोठानों में ग्रामीणों के पशुओं और दूसरे पशु जो अन्यत्र घुमते थे, उनके लिए स्थायी आवास हो गया है। जिससे अब सड़कों पर मवेशियों का विचरण कम हुआ है, जिसके कारण फसल को भी नुकसान नहीं हो रहा है। साथ ही गोठानों में अब गोबर से आधुनिक खाद, गौ-मूत्र से कीटनाशक आदि बनाकर ग्रामीणों ने अपनी अर्थव्यवस्था के काफी तेजी से सुधार ला रहे है। ग्रामीणों ने ग्रामसभा आयोजित कर संकल्प लिया है कि इस वर्ष से खरीफ फसल के पैरा (पराली) को नही जलाया जाएगा।...
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/v3vuyAAA