नगरपालिका की सरकार चुनने से पहले मतदाता मुखर, निर्दलीय दिखा रहे रंग
नगरपालिका की सरकार चुनने से पहले मतदाता मुखर, निर्दलीय दिखा रहे रंग
मांगरोल . नगरपालिका की सरकार चुनने से पहले होने वाले वार्ड पार्षदों के चुनाव में अब रंगत जमने लगी हैं। इस बार सीटें बढऩे के साथ महिलाओं का आरक्षण भी बढ़ गया है। घर की सरकार चलाने वाली आधी आबादी चुनाव के साथ घर में चूल्हे चौके का काम भी संभाल रही हैं। कई वार्डों में भाजपा व कांग्रेस के उम्मीदवारों के बीच सीधा मुकाबला हो रहा हैं तो कहीं त्रिकोणीय संघर्ष की स्थिति है। वहां कई वार्डों में निर्दलीयों की संख्या ज्यादा होने से कांटे के संघर्ष के हालात नजर आ रहे हैं। स्थानीय मुददों पर लड़े जा रहे इन चुनावों में निर्दलीय भी कई वार्डों में जीतने की स्थिति में नजर आ रहे हैं। एस.डी.पी.आई के दस उम्मीदवारों समेत 57 उम्मीदवार निर्दलीय के तौर पर भाग्य आजमा रहे हैं। वहां भाजपा व कांग्रेस के 35 -35 उम्मीदवार पार्टी के टिकिट पर मैदान में डटे हैं। भाजपा व कांग्रेस के बागी उम्मीदवार दमदारी से चुनाव लड़ रहे हैं । तो कई को वार्ड वासियों ने समर्थन देकर खड़ा किया है। ऐसे में निर्दलीयों ने दोनों ही राष्टीय पार्टियों के उम्मीदवारों की हालत बिगाड़ रखी है।...
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/X8lu0QAA