पोटाली में तनाव बरकरार, ग्रामीणों का विरोध अभी भी जारी
जगदलपुर. दंतेवाड़ा के पोटाली कैंप में मंगलवार को हुई घटना के बाद बुधवार को भी स्थिति तनावपूर्ण है। आस-पास के इलाकों से पोटाली कैंप के करीब लोगों के आने का सिलसिला अभी भी जारी है।
अधिकारियों ने ग्रामीणों को मनोबल बढ़ाया
बताया जा रहा है कि कैंप के आस-पास के इलाके मे सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण डेरा डाले हुए हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस भी अलर्ट मोड पर हैं, और इलाके में सीआरपीएफ, एसटीएफ, डीएफ और डीआरजी के करीब एक हजार जवानों की तैनाती की गई है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए आईजी पी. सुंदरराज, सीआरपीएफ डीआईजी डीएन लाल और दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव हेलिकॉप्टर से बुधवार को पोटाली और चिकपाल पहुंचकर जवानों का मनोबल बढ़ाया।...
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/hCuOxgAA