प्रदेश की चिकित्सा व्यवस्था चरमराई, खतरे में आम आदमी की जिंदगी: अखिलेश यादव
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि प्रदेश में चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। लोग डेंगू से मर रहे हैं, मलेरिया का प्रकोप फिर बढ़ा है, टीबी के मरीजों में वृद्धि हुई है। अस्पतालों में इलाज की जगह मरीजों को तकलीफ और संक्रमण बांटा जा रहा है। अव्यवस्था का ऐसा आलम यह है कि अब राज्य में सामान्य आदमी की जिंदगी हर दिन खतरे में रहती है।
अखिलेश ने कहा, खुद मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर में जापानी बुखार पर नियंत्रण तो हो नहीं पाया, डेंगू फैलने से दर्जनभर लोगों की मौतें हो गईं। सहारनपुर में डेंगू से 5 मौत हुई हैं। जिलों में प्राथमिक स्वास्थ्य क्रेंद बुरी हालत में है। न तो मरीजो की जांच की सुचारू व्यवस्था है और न हीं दवाइयां मिल पा रही हैं।...
फोटो - http://v.duta.us/BxvuwwAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/vhU4ZwAA