फाइनेंस कर्मचारी ने ही खुद कराई थी कंपनी में लाखों की लूट, खुद की आंखों में डलवाई थी मिर्ची
देहरादून के हरबर्टपुर में फाइनेंस कर्मचारी साबिर से हुई दो लाख रुपये की लूट की पोल चंद घंटों में ही खोलकर रख दी। लूट की साजिश खुद साबिर ने ही रची थी और इसमें उसके दो और साथी शामिल थे। पुलिस ने साबिर और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर पूरा कैश बरामद कर लिया है। आरोपियों में एक नाबालिग है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरुण मोहन जोशी ने बृहस्पतिवार को इस संबंध में मीडिया को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हरबर्टपुर स्थित इंफ्रो माइक्रो क्रेडिट कॉआपरेटिव सोसायटी के क्षेत्रीय प्रबंधक नवीन शर्मा ने पुलिस को सूचना दी थी कि कंपनी के एजेंट साबिर अली निवासी कुतुब माजरा बडगांव की आंखों में धूल झोंककर बाइक सवार बदमाशों ने दो लाख रुपये लूट लिए हैं।...
फोटो - http://v.duta.us/_7I44AAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/lkAkRwAA