बाड़मेर: प्रेमी युगल ने लगाया मौत को गले, गांव के हौद में मिले दोनों के शव
बाड़मेर. रेतीले धोरों की धरती बाड़मेर जिले (Barmer District) में सामूहिक आत्महत्या (Mass suicide) का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले के समदड़ी (Samdari ) थाना इलाके में फिर एक प्रेमी युगल (lover couple) ने पानी के हौद (टांके) में कूदकर आत्महत्या कर ली. हौद में शव (Dead bodies) पड़े देखकर ग्रामीणों के होश उड़ गए. पुलिस (Police) ने शवों को बाहर निकलवाया. बाद में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए.
रानीदेशीपुरा गांव की घटना
जानकारी के अनुसार घटना रानीदेशीपुरा गांव की बताई जा रही है. गांव के सार्वजनिक हौद में बुधवार शाम को एक युवक और युवती के शव पड़े मिले. हौद में शव देखकर गांव में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शवों को बाहर निकलवाया. युवक की शिनाख्त हुकमाराम (19) निवासी स्वरूपरा और युवती की चन्द्रा (19) निवासी रानीदेशीपुरा के रूप में हुई....
फोटो - http://v.duta.us/umcPXgAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/48zLSwAA