बड़े अधिकारी ने कहा- हाय हाय के नारे लगाने से नौकरी लगेगी ...
बड़वानी. सेना भर्ती की ट्रेनिंग में बुधवार को आए युवाओं ने व्यवस्थाओं को लेकर पीजी कॉलेज ग्राउंड पर विरोध किया। यहां उन्होंने नारे लगाते हुए जमकर हंगामा मचाया। इस दौरान एसडीएम अभयसिंह ओहरिया पहुंचे और युवाओं से बात की। एसडीएम ने यहां युवाओं को शांत करने के प्रयास किए। उन्होंने हंगामा कर रहे युवाओं से कहा कि हाय-हाय के नारे लगाने से नौकरी लग जाएगी तो लगाओ नारे।
एसडीएम की बात से युवाओं का गुस्सा और भड़क गया। इस दौरान युवाओं ने आयोजन का विरोध करते हुए ट्रेनिंग नहीं लेने की बात कही। साथ ही युवाओं ने कॉलेज मैदान पर धरना दिया।...
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/FqR59wAA