बुलबुल के असर से बदलेगा मौसम का मिजाज, पारे में 3 से 4 डिग्री की होगी गिरावट
बिलासपुर। बुलबुल तूफान के असर से आने वाले दिनों में पारे के नीचे जाने और ठंड बढऩे की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग(weather today) ने कहा है कि वैसे तूफान का सीधा असर छत्तीसगढ़ पर नहीं होगा। लेकिन दक्षिण छत्तीसगढ़ का क्षेत्र तूफान के प्रभाव क्षेत्र में होने के कारण इसका असर पूरे प्रदेश के मौसम पर होगा। आने वाले तीन से चार दिनों में मौसम में बदलाव शुरू होगा और पारा 3 से 4 डिग्री तक नीचे जाएगा। वैसे अगहन महीना के बुधवार से शुरू होने और मौसम की बेरुखी से लोग सांसत में हैं। दिन के वक्त अभी भी वातावरण में नमी बरकरार रहने के कारण गर्मी की स्थिति है। पारा 18 से 21 डिग्री के बीच बना हुआ है। हालांकि रात में पारा के नीचे जाने से थोड़ी शीतलता अवश्य है।...
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/kxSOTwAA