बाल दिवस पर कैंसर पीडि़त बच्चों ने दिखाया हुनर
Children's Day : जयपुर . बाल दिवस पर कैंसर ( cancer ) पीडि़त बच्चों ने भी कर दिखाया कि वे भी किसी से कम नहीं हैं। कैंसर की बीमारी ( cancerous disease ) होने के बाद भी बच्चों ने कागज पर अपनी कल्पनाओं के रंगों ( colors ) को भरा। लोगों ने बच्चों की होंसला अफजाई की।
कैंसर दिवस पर वैसे तो कई कार्यक्रम हुए पर बाल कैंसर रोगियों ने बाल दिवस पर कुछ अनौखा ही करके दिखाया। उन्होंनें अपनी कल्पनाओं की उड़ान को रंगों के जरिए कुछ इस तरह से भरा कि हर कोई देखता रह गया। मौका था कैंसर चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र में इलाज ले रहे बाल कैंसर रोगियों के लिए आयोजित बाल समारोह का। कैंसर केयर एवं ड्रीम्ज फाउंडेशन की ओर से इस का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान बच्चों के लिए कई कलानात्मक गतिविधियां आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस मौके पर राउंड टेबल इंडिया जयपुर चैप्टर के युवाओं ने बच्चों के मनचाही इच्छाओं को पूरा कर उनके चेहरे पर मुस्कान ला दी।...
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/QscAvAAA