मध्यप्रदेश को हीरा खदान से 5 साल में मिलेंगे 9 हजार करोड़
मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले की बंदर हीरा खदान से राज्य सरकार को अगले 5 साल में तकरीबन 9 हजार करोड़ रुपए मिलेंगे। यह पैसा खदान से निकलने वाले हीरे की नीलामी के बाद मिलेगा। सरकार हीरे की नीलामी के बाद इस पर 15 प्रतिशत रॉयल्टी टैक्स सहित वसूलेगी। सरकार का मानना है कि बंदर हीरा खदान से अगले 5 साल में लगभग 60 हजार करोड़ रुपए के हीरे निकलेंगे।
छतरपुर की बंदर हीरा खदान में साढ़े तीन कैरेट के हीरे होने का अनुमान बताया जा रहा है। इस खदान को लीज पर देने की प्रक्रिया शुरु हो गई है। इसमें देश की पांच नामी कंपनियों अडानी, बिड़ला, वेदांता, एनएमडीसी और रूंगटा ने हिस्सा लिया है। ये पांचों कंपनियां इस खदान को लीज पर लेने की इच्छुक हैं। यही वजह है कि इन कंपनियों ने 56-56 करोड़ रुपए की सुरक्षा निधि जमा करवाई है।...
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/fVcnPgAA