मैनपुरी में गुस्सैल सांड़ ने किसान को पटक-पटककर मार डाला, परिवार में मचा कोहराम
|
Agranews
जनपद में आवारा पशुओं द्वारा इंसानों पर हमले किए जा रहे हैं। कई स्थानों पर सांड़ के हमलों ने इंसानों की जान ली है। मैनपुरी में गुरुवार को एक सांड़ ने किसान पर हमला कर दिया। सींग से उठाकर सांड़ किसान को पटकता रहा जिससे किसान की मौके पर ही मौत हो गई।
मैनपुरी जनपद के करहल थाना क्षेत्र के गांव नगला गुरजा निवासी 75 वर्षीय किसान पन्नालाल गुरुवार की सुबह करीब छह बजे रोजाना की तरह टहलने के लिए खेत की ओर गए थे। वहां पहुंचने पर एक सांड़ ने उन पर हमला कर दिया।
किसान ने खुद को बचाने के लिए दौड़ भी लगाई। लेकिन सांड़ ने उन्हें बच निकलने का मौका नहीं दिया। सींग से उठाकर उन्हें कई बार जमीन में पटका। जिससे पन्नालाल की मौके पर ही मौत हो गई।
फोटो - http://v.duta.us/GOxvmQAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/k6ORpAAA