यूपीः इस जिले में बीएड की फर्जी डिग्री से नौकरी पाने वाले तीस शिक्षकबर्खास्त
|
Agranews
फर्जी शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। एसआईटी की जांच में दोषी पाए गए 30 शिक्षकों को बर्खास्त करने के लिए आदेश दिए गए हैं। इस खबर के बाद शिक्षकों में हड़कम्प मच गया है।
फिरोजाबाद में एसआईटी जांच के मामले 2004-05 में डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय से बीएड की फर्जी डिग्री से नौकरी पाने वाले तीस शिक्षकों को नौकरी से बर्खास्त किया गया है। फर्जीवाडे की सूची में शामिल जिले के 163 शिक्षकों की एसआईटी जांच चल रही है।
इनमें 24 शिक्षक पहले बर्खास्त किए जा चुके हैं लेकिन बाद में उनकी कोर्ट के आदेश पर बहाली हो गई थी। वर्ष 2007-08 में इन शिक्षकों की नौकरी लगी थी। अब 30 और शिक्षकों की बर्खास्ती से हड़कंप मच गया है।...
फोटो - http://v.duta.us/6NWhRwAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/GKdBKwAA