यहां से गुजरते समय रहें सतर्क, चोरी के मामले में दूसरे नंबर पर है ये राज्य
भोपाल/ मध्य प्रदेश के रहवासी या यहां से ट्रेन से गुजरने वाले यात्री अपने सामान की निगरानी बढ़ा दें। क्योंकि, मध्य प्रदेश से गुजरने वाली ट्रोनों पर चोरों की नज़र है। वो कब आपको छलावा देकर आपका सामान उड़ा देंगे, इसकी आपको खबर भी नहीं होगी। ये हम नहीं कह रहे बल्कि, ये खुलासा हुआ है नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो यानी एनसीआरबी की हालिया रिपोर्ट में। जिसमें बताया गया है कि, देशभर में मध्य प्रदेश ट्रोनों में चोरी के मामले में दूसरे स्थान पर है।
अब तक हो चुकी हैं 157 करोड़ की चोरियां
हालांकि, एनसीआरबी द्वारा जारी रिपोर्ट में देश में चलने वाली सभी ट्रेनों की चोरी की रिपोर्ट दी गई है, जो अलग अलग राज्यों के अनुसार है। इनमें सबसे ज्यादा ट्रेन में चोरी के मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर मध्य प्रदेश में ट्रेनो में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जाता है। इसके बाद दिल्ली, गुजरात और तमिलनाडु को ट्रेन में चोरी के मामले टॉप-5 राज्यों में शामिल किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, मध्य प्रदेश में ट्रेनों में चोरी के अब तक 5 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, जो देशभर में हुई कुल चोरी की वारदातों का 15 फीसद है। वहीं, देशभर में अब तक चोरी के 74 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए जा चुके हैं, जिनमें करीब 157 करोड़ रुपए की संपत्ति चोरी की रिपोर्ट दर्ज हुई है।...
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/2UCvPgAA