राहतगढ़ वाटरफाल की धार में है भीमसेन की मूर्ति, मेले में ऐसे होती है पूजा
मेले में उमड़े ग्रामीण, हो रही खरीदारी, बच्चे ले रहे आनंद
75 वर्षों से भर रहा है मेला
राहतगढ़. जलप्रपात की सुहानी वादियों में कार्तिक माह की पूर्णिमा से तीन दिवसीय मेला शुरू हो गया। मेला गुरुवार तक चलेगा। मेले में आसपास के अंचल से आए लोग इसका आनंद ले रहे हैं। इसमें सभी प्रकार के झूले एवं दुकानें लगाई गईं हैं। बीना नदी जलप्रपात की बीच धारा में भीमसेन भगवान की मूर्ति धार में पड़ी हुई है जिसकी लोग पूजा करते हैं। लोग पूजा पाठ कर प्रसाद चढ़ाते हैं। मेला 75 वर्षों से लगता आ रहा है। यह मेला बैजनाथ मुंशी द्वारा प्रारंभ किया गया था। बताते हैं कि मेला पहले 11 दिन ्िफर 9 दिन फिर 7 दिन और धीरे-धीरे 5 से अब 3 दिन तक सिमट गया है। उस समय मेले में अत्यधिक भीड़ हुआ करती थी इसलिए मेला को 11 दिन भरवाया जाता था।...
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/rg0qiQEA