लोकनृत्य में आनी, वाद्य यंत्र में आनी महाविद्यालय ने मारी बाजी
दलाश (कुल्लू)। युवा सेवा और खेल विभाग की ओर से वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चवाई में खंड स्तरीय युवा उत्सव और चयन प्रतियोगिता करवाई गई। प्रतियोगिताओं में आनी क्षेत्र के स्कूलों, युवक मंडलों और महाविद्यालय से आए प्रतिभागियों ने भाग लिया। उत्सव में प्रो. अशोक शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। प्रतिभागियों को नशा मुक्त समाज निर्माण की शपथ भी दिलाई गई।
लोकगीत प्रतियोगिता में चवाई स्कूल प्रथम और आदर्श स्कूल आनी द्वितीय, लोक वाद्य यंत्र प्रतियोगिता में आनी महाविद्यालय प्रथम, चवाई स्कूल द्वितीय और युवक मंडल चरमाटन ने तृतीय स्थान हासिल किया। लोकनृत्य प्रतियोगिता में आनी महाविद्यालय ने पहला और चवाई स्कूल ने दूसरा स्थान पाया। मंच संचालन दीवान राजा ने किया। मुख्य अतिथि ने विजेताओं को पुरस्कार बांटे। उन्होंने कहा कि लोक संस्कृति के संरक्षण में लोक गीतों, वाद्य यंत्रों और प्राचीन रिवाजों का विशेष महत्व है। प्रतियोगिताओं में एसवीएम के प्रधानाचार्य प्रकाश ठाकुर, मुख्य अध्यापक सचिन सूद और छविंद्र शर्मा ने सहयोग किया।...
फोटो - http://v.duta.us/p5LCFgAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/WSUtUgAA