शादियों का सीजन : डीजे बजाया तो सीधे थाने पहुंचेगा, जुलूस में भी मान्य नहीं, जानें पूरा मामला
ब्यावरा. शहर में डीजे बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। किसी भी सार्वजनिक, निजी, धार्मिक और राजनीतिक जुलूस और चल समारोह में डीजे बचाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है। वहीं, शादी समारोह में भी बकायदा अनुमति लेने के बाद ही डीजे 10 बजे से पहले-पहले ही बजा पाएंगे।
उक्त दिशा-निर्देश सिटी थाने में डीजे संचालकों को थाना प्रभारी डीपी लोहिया ने बुधवार को दिए। उन्होंने कहा कि आचार संहिता के दौरान पूरी तरह से ये प्रतिबंधित रहते ही हैं। साथ ही मप्र ध्वनि विस्तारक अधिनियम के तहत भी शासन स्तर पर निर्देश हैं कि शोर-शराबा पूरी तरह से बंद रखे।...
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/HamIQAEA