स्मॉग से थमी ट्रेनों की रफ्तार, 50 ट्रेनें देरी से पहुंचीं, यात्री हुए परेशान
स्मॉग का असर ट्रेनों की आवाजाही पर पड़ने लगा है। ट्रैक पर भी दृश्यता की कमी के कारण लंबी दूरी की ट्रेनें देरी से संचालित होने लगी हैं। इसका सबसे ज्यादा असर एनसीआर में प्रवेश के दौरान देखने को मिल रहा है।
स्मॉग व अन्य कारणों से बृहस्पतिवार को लगभग पचास ट्रेनें देरी से संचालित हुईं। इसके कारण यात्रियों को परेशान होना पड़ा। रेलवे अधिकारियों का कहना है स्मॉग के कारण ट्रेनों की गति में कुछ खास फर्क देखने को नहीं मिला।
रेलवे सूत्रों के अनुसार धौलाधर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से चार घंटे की देरी से संचालित हुई। जबकि पूर्वा एक्सप्रेस पौने चार घंटे देरी से पहुंची। इसी तरह मगध, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 2-2 घंटे की देरी से अपने गंतव्य पर पहुंची। शहीद एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों के देरी से चलने के कारण यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
फोटो - http://v.duta.us/IRg09QAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/GumJnQAA