सरकाघाट क्रूरता केस: पीड़ित बुजर्ग बोली-मुझे श्मशानघाट ले जाने की फिराक में थे आरोपी
हमीरपुर. हिमाचल प्रदेश के मंडी (Mandi) जिले में सरकाघाट (Sarkaghat) में क्रूरता (Cruelty) की शिकार हुई 81 साल की पीड़िता बुजुर्ग राजदेई अपनी बेटी के घर में पुलिस (Police) के पहरे में है. राजदेई ने कैमरे के सामने न्यूज-18 हिमाचल (News 18Himachal) पहली बार दास्तां बयां की है. बुजुर्ग राजदेई ने न्यूज-18 को बताया कि ग्रामीण जबरदस्ती धकेल कर उसे श्मशानघाट ले जाने की फिराक में थे. उस दिन बड़ी मुश्किल से बच पाई थी.
यह है मामला
दरअसल, छह नवंबर सरकाघाट (Sarkghat) में गांव समाहल में 81 वर्षीय राजदेई के साथ गांव के कुछ लोगों ने बर्बरता की. गांव वालों ने देवता के नाम पर बुजुर्ग के मुंह पर कालिख पोती और गले में जूतों की माला पहनाकर उसे गांव में घुमाया. इस सारे प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो मामला सामने आया. बाद में पुलिस ने 24 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. 24 आरोपियों में 9 महिलाएं भी शामिल हैं....
फोटो - http://v.duta.us/A-FPDgAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/GUwxUQAA