सरकारी स्कूलों के शिक्षकों पर गैर शिक्षकीय कार्य का इतना बोझ कि बच्चों को नहीं दे पाते पर्याप्त समय
डॉ. संदीप उपाध्याय @रायपुर. सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के पास बच्चों को पढ़ाने के अलावा कई ऐसे गैर शिक्षकीय काम हैं जिसे करने में उनका 70 से 80 समय चला जाता है। इससे रायपुर जिले में आगामी बोर्ड परीक्षओं में बैठने वाले विद्यार्थियों के सिर पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। पिछले साल भी इसी तरह की कार्यशैली के चलते रायपुर जिले का रिजल्ट काफी खराब था। रायपुर के जिला शिक्षा अधिकारी जीआर चंद्राकर ने कहा कि दूसरे कार्यों में शिक्षकों की ड्यूटी लगाने की समस्या तो है, लिकन इसके बाद भी वह अच्छा रिजल्ट लाने का प्रयास करें। पिछले साल की तरह इस बार जिले का परीक्षा फल खराब नहीं आने दिया जाएगा, इसके लिए विभाग कार्य कर रहा है।...
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/TU08BwAA