सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद समेत दो की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज, धोखाधड़ी-गबन का है मुकदमा
फर्रुखाबाद में जिला जज सुभाष चंद की अदालत ने सुनवाई के बाद लुईस खुर्शीद समेत दो की अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र को निरस्त कर दिया है। मामला केंद्र सरकार से मिले अनुदान से कागजों में कैंप लगा दिखाकर निशक्तों को उपकरण बांटने में दर्ज हुए धोखाधड़ी व गबन के मुकदमे का है।
आरोपी पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद समेत दो लोगों ने अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश किया था। अब पूर्व विदेश मंत्री की पत्नी समेत दोनों आरोपियों को जमानत करानी होगी। नई दिल्ली के गुलमोहर एवन्यू जामिया नगर निवासी पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद डॉ. जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट की सचिव हैं।...
फोटो - http://v.duta.us/RztCrAAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/ck_VtwEA