हड़ताल ने अटकाए किसानों के काम
गंगापुरसिटी . खंडार तहसीलदार एवं पटवारियों के बीच पनपे विवाद का खामियाजा किसान दर-दर भटक कर चुका रहे हैं। पटवारियों के कार्य बहिष्कार के चलते किसान नकल जमाबंदी एवं नामांतरण जैसे कार्यों के लिए भटक रहे हैं। वहीं युवा जाति एवं मूल निवास प्रमाण पत्रों के लिए पटवारियों के काम पर लौटने की बाट जोह रहे हैं। बुधवार से कानूनगो भी पटवारियों के समर्थन में कार्य बहिष्कार की राह पर हैं। ऐसे में तहसील आने वाले किसान मायूस होकर लौट रहे हैं।
पटवारियों के कार्य बहिष्कार के बाद राजस्व विभाग के कार्यों का बिगड़ा ढर्रा काम पर नहीं लौट सका है। हर रोज बड़ी संख्या में किसान एवं आमजन अपने काम के लिए तहसील कार्यालय पहुंच रहे हैं, लेकिन पटवारी और कानूनगो के कार्यालय में नहीं मिलने के बाद मायूस लौट रहे हैं।...
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/X2T7PwAA