हिमाचल में मौसम: रोहतांग में बर्फबारी, 6 जिलों के लिए येलो अलर्ट
शिमला. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में ठंड प्रचंड होने लगी है. गुरुवार को ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी (Snowfall) हो रही है. वहीं, शिमला (Shimla) समेत कई इलाकों में बादल छाए हुए हैं. इस कारण शीतलहर (Cold wave) का प्रकोप देखने को मिल रहा है और अधिकतम तापमान में लगातार गिरावट आई है. मौसम विभाग ने तीन बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है. 15 नवंबर के लिए येलो अलर्ट है. मध्यपर्वतीय (Middle Hills) और पहाड़ी इलाकों (Hills) में भारी बारिश और बर्फबारी (Heavy Snowfall and Rain) का अलर्ट है.
गिरने लगा है अधिकतम तापमान
हिमाचल प्रदेश में मंडी के सुंदरनगर, कुल्लू के भुंतर, धर्मशाला, ऊना समेत 11 शहरों में अधिकतम तापमान में एक से छह डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखी गई है. वहीं, धर्मशाला, ऊना, मनाली, कांगड़ा, चंबा व कुफरी में न्यूनतम तापमान लुढ़का है....
फोटो - http://v.duta.us/hruqsgAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/vpLqQwAA