होर्डिंग पर रोक फिर भी फ्लैक्स भेजे, लगाने की तैयारी
आदेश का पालन नहीं
रहली. मप्र सरकार के अवैध होर्डिंग निकालने के आदेश के बाद प्रशासन द्वारा नगर में लगे सभी प्रकार के होर्डिंगों को सख्ती से निकालने का काम किया।
इसमें कुछ लोगों ने वहां लगे फ्लेक्स, होर्डिंगों को खुद निकाला, दूसरी तरफ शासन ने स्वयं कई प्रकार के फ्लेक्स आफिसों में भेजे है,जिनमें एक ही योजना के 10-10 फ्लेक्स हैं जिनमें मुख्यमंत्री के फोटो के साथ योजना का विवरण लिखा हुआ है।
जानकारों का कहना है कि प्रशासन द्वारा यह दोहरी नीति अपनाई जा रही है। एक ओर तो सभी प्रकार के होर्डिंग निकालने के आदेश जारी किए जा रहे है और दूसरी तरफ स्वयं ही होर्डिंग भेजे जा रहे है। रहली जनपद, कृषि उपज मंडी सहित अन्य ऑफिसों में ये प्रशसनिक होर्डिंग भेजे गए हैं जिन्हें शासकीय इमारतों पर लगाना है। लोगो में एक विषय चर्चा का बना हुआ है कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में भाजपा शासन काल में प्रवेश द्वार पर विधायक नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव की फोटो लगे हैं उन्हें भी हटाया जाएगा।
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/YPrXrQAA