हर प्रयोग एक नई दिशा देता है, सुधार तो चलता रहता है
कोलकाता में आयोजित विज्ञान महोत्सव से लौटकर विद्यार्थियों ने साझा किए अनुभव
देवरी कला. नगर के एक स्कूल में विज्ञान महोत्सव में शामिल संसदीय क्षेत्र के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव में शामिल होकर लौटे छात्रों को केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के प्रतिनिधि डा अवनीश मिश्रा ने सम्मानित किया। कोलकाता में विज्ञान महोत्सव के अनुभव विद्यार्थियों ने साझा किए। जिसमें एमपी टॉपर गगन दीक्षित, प्रदीप लोधी, अनुभव साहू, सूर्यकांत पटेल, अजय साहू, देवरी विधानसभा से शामिल हुए। छात्रों ने बता?आ कि हम हर दिन कोई न कोई प्रयोग करते रहते हैं इसे जारी रखें। इनमें कई प्रयोग ऐसे भी होते हैं जो हम अपने कठिन काम को आसान करने के लिए जुगाड़ बना लेते हैं इसमें भी काफी गुंजाइश होती एक सफल प्रयोग होने की।...
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/VTlGgAAA