World Diabetes Day : शरीर दे रहा है अगर ऐसे संकेत तो हो सकती है डायबिटीज, आज ही शुरू करें ये काम
लखन शर्मा @ इंदौर. हजारों वर्ष पहले ऋषि-मुनियों ने स्वस्थ्य जीवन के लिए आचार, विचार, विहार और आहार का संतुलन बताया था, लेकिन आधुनिक दौर में इन चारों का संतुलन बिगडऩे से कई बीमारियां हमें चपेट में ले रही हैं। इन्हीं में से एक है मधुमेह (डायबिटीज)। देश में करीब साढ़े सात करोड़ लोग इसके रोगी हैं व इतने ही लोग ऐसे हैं, जिन्हें यह रोग होने वाला है। लोगों को इस रोग से बचाने के लिए इंटरनेशनल डायबिटीज फेडरेशन ने इस बार की थीम 'फैमिली और डायबिटीज' रखी है।
डायबिटीज विशेषज्ञ डॉ. संदीप जुल्का ने बताया कि कई बार परिवार का साथ नहीं मिलने से तनाव बढ़ता है और मधुमेह के मरीज का स्वास्थ्य ठीक होने की बजाय और बिगड़ता है, इसलिए इस बार पूरे परिवार को जागरूक किया जा रहा है। एक परिवार में माता-पिता को मधुमेह है तो बच्चों को होने की आशंका 50 प्रतिशत बढ़ जाती है। यदि मां या पिता में से एक को है तो बच्चों में मधुमेह की आशंका 25 प्रतिशत होती है।...
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/OH_aHgAA