चेकिंग के दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर चलाई गोली, एक गिरफ्तार
सहारनपुर. सहारनपुर (Saharanpur) में गस्त के दौरान पुलिस (Police) और बदमाशों के बीच मुठभेड़ (Encounter) में एक बदमाश और एक पुलिसकर्मी को गोली लगी है. जिसमें दोनों घायल (Injured) हो गये हैं. पुलिसकर्मी और बदमाश दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
जानकारी के अनुसार सहारनपुर में एसएसपी के निर्देश पर थाना चिलकाना पुलिस रात में गस्त कर रही थी. इस दौरान पुलिस ने दो व्यक्तियों को संदिग्ध हालात में देखा और उनको रुकने का इशारा किया तो दोनों बदमाश भागने लगे. दोनों बदमाश आगे जाकर एक बाग मे घुस गए. यहां पहुंची पुलिस ने जब दोनों को बाहर निकलने के लिए कहा तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी....
फोटो - http://v.duta.us/MZt4vgAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/fofxvAAA