बादल, साइक्लोन व हवाओं की दिशा के कारण 10 दिन आगे बढ़ी ठंड
छतरपुर। बंगाल की खाड़ी में बुलबुल साइक्लोन, जिले में छाए बादल और पूर्व से आ रही गर्म हवाओं के कारण जिले में नवंबर के पहले सप्ताह में पडऩे वाली ठंड 10 दिन आगे बढ़ गई है। नवंबर के पहले सप्ताह में पडऩे वाली ठंड की शुरुआत अबतक नहीं हो सकी है। पूर्व की गर्म हवाओं के कारण जिले में अधिकतम तापमान औसत से 3 डिग्री और न्यूनतम तापमान औसत से 4 डिग्री अधिक बना हुआ है। दिन का तापमान 30 से 32 और रात का तापमान 15 से 18 के बीच बना हुआ है। मौसम केन्द्र खजुराहो के मुताबिक 20 नवंबर तक बादल छंटने और उत्तरपूर्वी हवाओं के चलने की संभावना है, जिसके बाद जिले में अधिकतम और न्यूनतम तापमान बढ़ेगा और ठंड की शुरुआत होगी।...
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/HyeHbQAA