मृतक के परिजनों ने शव फैक्टरी गेट पर रखकर नारेबाजी की
गुरुवार को शाम पांच बजे ड्यूटी के दौरान फैक्टरी से बाहर आए मजदूर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद शव को फैक्टरी गेट पर रखकर जमकर नारेबाजी की। पुलिस ने दोनों पक्षों की वार्ता कराई। मदद का आश्वासन मिलने पर परिजन शांत हुए।
मौदहा क्षेत्र के सिलौली गांव निवासी अजय कुमार (25) पुत्र राजू प्रजापति की गुरुवार शाम पांच बजे हाईवे में रिमझिम इस्पात मोड़ के पास ट्रक से कुचलकर मौत हो गई थी।
देर रात परिजनों ने उसकी शिनाख्त की। मृतक के पिता राजू प्रजापति, भाई उमेश प्रजापति व रामू प्रजापति का आरोप है कि मृतक सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक ड्यूटी में था। शाम पांच बजे वह फैक्ट्री से बाहर कैसे आया, जबकि उसके पास गेटपास नहीं मिला है।...
फोटो - http://v.duta.us/lkBFbQAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/oE9u1wAA