[alwar] - अलवर में बारिश के साथ गिरे ओले, मौसम ने खाया पलटा, फसलों को नुकसान की आशंका
अलवर. अलवर जिले में गुरुवार को सुबह से बादल छाए रहे इससे तापमान में कमी आ गई। इस दिन शाम को जिले में कई स्थानों पर बरसात हुई है जबकि हरसोली और कोटकासिम में ओले भी गिरे हैं। शाम को धूल भरी आंधियां भी चली।
गुरुवार को सुबह से ही बादल छाए हुए थे। दिन भर यही स्थिति बनी रही। बादलों के बीच सूरज कई बार बाहर आते और वापस छिप जाते। दिन में तापमान में कमी के कारण सर्द मौसम रहा और वातावरण में सर्दी का अहसास हुआ।
अलवर जिले के हरसौली, बानसूर, नौगांवा और बहरोड़ में शाम को आई बरसात से किसान चिंतित दिखाई दिए। जिले के हरसौली और कोटकासिम में ओले गिरे हैं जिससे फसलों को नुकसान हो सकता है। इस दिन अधिकतम तापमान में भी 5 डिग्री की कमी आई है। बुधवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री था जो गुरुवार को 16 डिग्री से आगे नहीं बढ़ा। न्यूनतम तापमान 3 डिग्री पर आ गया।...
फोटो - http://v.duta.us/NM6PiAAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/53LXVgAA