[baloda-bazar] - आयकर विभाग ने दो सराफा व्यापारियों के ठिकानों पर मारा छापा, मचा हड़कंप
बलौदाबाजार. छत्तीसगढ़ में गुरुवार को आयकर विभाग की टीम ने आय से अधिक संपत्ति की सूचना मिलने पर बलौदाबाजार के 2 बड़े सराफा व्यापारियों के यहां दबिश दी। आयकर की टीमों ने दोनों व्यापारियों के मुख्य ठिकानों पर एक साथ सर्वे की कार्रवाई की। इस कार्रवाई से सराफा कारोबारियों में हडक़ंप मचा रहा। देर रात तक आयकर अधिकारी प्रतिष्ठानों को खंगालते रहे।
दोपहर को करीब तीन बजे आयकर विभाग 32 सदस्यीय टीम गांधी चौक स्थित सोने-चांदी की दो बड़े प्रतिष्ठानों पर पहुंचीं। टीम ने प्रतिष्ठानों के कर्मचारी और मालिकों के आने-जाने पर रोक लगा दी। सभी के फोन, लैपटॉप तथा कंप्यूटर का डाटा अपने कब्जे में लिया गया। दोनों प्रतिष्ठानों के शटर भी पूरी कार्यवाही के दौरान गिरे रहे। टीम ने छापेमारी के दौरान उक्त दोनों ज्वैलर्स संचालकों से पूछताछ की। अधिकारियों ने दोनों प्रतिष्ठानों से सोने-चांदी के जेवरातों की खरीद-फरोख्त की जानकारियों के लिए कंप्यूटर, लैपटॉप तथा पैन ड्राइव को भी अपने कब्जे में लिया।...
फोटो - http://v.duta.us/D_xv9gAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/DIJKNQAA