[baran] - देशी कट्टे के साथ युवक गिरफ्तार
छीपाबड़ौद. थाना क्षेत्र के गुराडी तिराहे पर पुलिस ने एक युवक को अवैध देशी कट्टा व एक जिन्दा कारतूस के साथ पकड़ा है। थानाधिकारी रतनसिंह भाटी ने बताया कि गुराडी गांव निवासी दीपू उर्फ दीपक मीणा को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर आम्र्स एक्ट में मामला दर्ज किया है। उसे न्यायालय ने जेल भेज दिया है।
जान जोखिम में ना डालें
अन्ता. दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने सहित जल्दबाजी न करें। घुमाव पर कतई ओवरटेक न करें एवं शराब पीकर वाहन चलाने से बचें। यह सलाह सडक़ सुरक्षा सप्ताह के तहत यहां एक निजी विद्यालय में थानाधिकारी रामानन्द यादव ने छात्र-छात्राओं को दी। उन्होंने दुर्घटना रहित यातायात की जानकारी देते हुए कहा कि सडक़ हादसे के बाद परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ता है। बहन से भाई एवं माता पिता से उनका लाडला छिन जाता है। इसलिए दुर्घटना में बचाव के लिए चारपहिया वाहन चालक सीट बेल्ट का उपयोग करें। इससे पूर्व शाला निदेशक लेखराज गोचर सहित अन्य शिक्षकों ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यार्थियों को यातायात नियमों का पालन करते सहित तेज गति से वाहन न चलाने की सलाह दी।
फोटो - http://v.duta.us/ta7wVwAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/y53ASwAA