[bareilly] - सोलर फैंस व खंभों को तोड़ जंगली हाथियों ने रौंदी फसल
खेत में घुसे हाथियों ने गेहूं की फसल नष्ट की
मझगईं (लखीमपुर खीरी)। किसानों व डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के सहयोग से लगाई गई सोलर फैंस के तारों को तोड़ने के साथ खंभों को गिराकर जंगल से बाहर आए करीब तीन दर्जन हाथियों ने किसान के खेत में जमकर उत्पात मचाया। वहां बोई गई गेहूं की फसल को नष्ट कर दिया। सूचना पाकर पहुंचे वन अधिकारियों ने मौका मुआयना किया है।
कस्बा के चैखड़ा फार्म में बलजिंदर सिंह के खेत से परमजीत सिंह के खेत तक लगभग सात किलोमीटर सोलरफैंस ग्रामीणों व डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के सहयोग से फसलों को बचाने के लिए लगाया गया था लेकिन सोलरफैंस लगने के बाद भी किसानों की फसलें सुरक्षित नहीं हैं। बीती रात जंगल से निकले हाथियों के झुंड ने सोलरफैंस के तारों को तोड़कर और खंभों को गिराकर खेतिहर इलाके में घुस आए। यहां कस्बे के पूर्व प्रधान रामशंकर पंाडेय के खेत में लहलहा रही गेहूं की फसल को रौंदकर करीब बीस बीघा फसल बर्बाद कर दी। इसकी सूचना डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के सहायक परियोजना अधिकारी राधेश्याम भार्गव को दी गई। सूचना पाकर पहुंचे परियोजना अधिकारी ने टूटे तारों व खम्भों को ठीक कराकर किसान को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। परियोजना अधिकारी ने बताया कि खेतों में घुसने के लिए हाथियों ने काफी दूर तक तार के साथ चलते करेंट लगने से घुसने की हिम्मत नहीं की, एक जगह कम करेंट होने से हाथी तारों को तोड़कर खेत में घुस गए। अब दोबारा टूटे तारों को ठीक करा दिया गया है।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/1sJODAAA