[chhattisgarh] - आईपीएस मुकेश गुप्ता, पूर्व सीएम के प्रमुख सचिव रहे अमन सिंह के खिलाफ दर्ज हुई FIR
छत्तीसगढ़ के विवादित अफसरों में से एक आईपीएस मुकेश गुप्ता के खिलाफ उनके ही पूर्व विभाग ईओडब्ल्यू ने एफआईआर दर्ज की है. डीजी मुकेश गुप्ता के अलावा आईपीएस रजनेश सिंह पर एफआईआर दर्ज की गई है. दोनों ही आईपीएस अधिकारियों पर फोन टैपिंग का आरोप है. इसके अलावा नान घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के प्रमुख सचिव रहे अमन सिंह पर भी एफआईआर दर्ज की गई है.
मामले में जांच के लिए एसआईटी का गठन भी किया गया है. आईपीएस दीपक झा को एसआईटी का प्रभारी बनाया गया है. एसआईटी दीपक झा सहित चार सदस्यों को रखा गया है. बता दें कि 12 फरवरी 2015 को छत्तीसगढ़ के प्रशासनिक व राजनीतिक गलियारों में भूचाल मच गया. इसी दिन एंटी करप्शन ब्यूरो और आर्थिक अपराध शाखा ने प्रदेश में नागरिक आपूर्ति निगम (नान) के अधिकारियों और कर्मचारियों के 28 ठिकानों पर एक साथ छापा मारा. इस कार्रवाई में करोड़ों रुपयों के साथ ही भ्रष्टाचार से संबंधित कई दस्तावेज़, हार्ड डिस्क और डायरी भी जब्त की गई थी....
फोटो - http://v.duta.us/blFKYAAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/qdcvtgAA