[chhindwara] - मॉडल रोड में इंजीनियर को ट्रांसफर की धमकी
कुकड़ा जगत के समीप नाली निर्माण पर विवाद : कार्यपालन यंत्री के हस्तक्षेप से सुलझा मामला
छिंदवाड़ा. खजरी चौक से लेकर लालबाग पेट्रोलपम्प तक बन रही मॉडल रोड एक तो आठ महीने से बन नहीं पा रही है, उस पर जमीन और विद्युत लाइन शिफ्टिंग को लेकर आए दिन विवाद हो रहे हैं। बुधवार को कुकड़ा जगत तिराहे डॉक्टर क्लीनिक के पास नाली की जगह को लेकर कुछ लोग नगर निगम इंजीनियर से फिर भिड़ गए, ठेकेदार के मजदूर तुरंत भाग गए। इंजीनियर ने आयुक्त इच्छित गढ़पाले को फोन लगाया, लेकिन बात नहीं हो पाई। सहायक आयुक्त आरएस बाथम के कहीं व्यस्त होने पर रिस्पांस नहीं मिला। आखिर में कार्यपालन यंत्री एनएस बघेल को फोन लगा तो वे आए। रोड और नाली की नपाई कराई, तब जाकर मामले का पटापेक्ष हो पाया।...
फोटो - http://v.duta.us/qI8gUQAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/UB6A3wAA