[chhindwara] - महादेव मेले में अतिथि देवो भव: की परंपरा का हो निर्वहन
जुन्नारदेव. आस्था और श्रद्धा का केंद्र महादेव मेला इस क्षेत्र की अमिट पहचान है। बीते 15 वर्षों से लगातार अव्यवस्था और विसंगतियों की भेंट चढ़ चुका इस मेले में इस साल हमें भारतीय संस्कृति की ''अतिथि देवो भव:'' की अवधारणा का सफल निर्वहन करते हुए सेवा की पराकाष्ठा का नया पैमाना गढऩा है।
यह बात विधायक सुनील उइके ने महादेव के मेला स्थल भूरा भगत में आयोजित अधिकारियों की तैयारी से संबंधित बैठक कही। उन्होंने कहा कि आगामी सप्ताह से प्रारंभ हो रहे इस मेले में शिव भक्तों की बेहतरीन सुविधा देना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने अनुविभाग के अधिकारियों को उनसे जुड़े कार्यों के बेहतर निर्वहन के निर्देश दिए हैं।...
फोटो - http://v.duta.us/uvBSDwAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/sjAMCQAA